पूर्व मंत्री आज समुदायिक भवनों का करेंगी भूमिपूजन व बर्तनों के सेट का वितरण
===================
खरगोन 26 सितंबर 2020/ पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधौं आज रविवार को सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन करेंगी। साथ ही बर्तनों के सेट का वितरण भी करेंगी। उनके कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. साधौ रविवार को प्रातः 10.30 बजे नांद्रा में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले रविदास समाज के सामुदायिक भवन तथा प्रातः 11.30 बजे कतरगांव के अजा मोहल्ले में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगी। इसके अलावा दोपहर 12 बजे कतरगांव क्षेत्र के 46 गांवों में विभिन्न समाजों के लिए 46 बर्तन के सेट तथा पिपल्या बुजुर्ग के क्षेत्र के 42 गांवों में विभिन्न समाजों के लिए 42 बर्तन के सेटों का वितरण करेंगी। मंत्री डॉ. साधौ शाम 4.30 बजे ग्राम भामपुरा में अजा मोहल्ले में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करेंगी। मंत्री डॉ. साधौ सोमवार को ग्राम धरगांव के अजा मोहल्ले में 5 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन तथा दोपहर 12 बजे ग्राम बागोद के क्षेत्र में 44 गांवों के विभिन्न समाजों के लिए 46 बर्तन के सेटों का वितरण करेंगी। पूर्व मंत्री व महेश्वर विधायक डॉ. साधौ ने शनिवार को बड़वाह विकासखंड में बारिश से प्रभावित हुई फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम थरवर, बलवाड़ा, करोंदिया, अरोदा, झिगडी आदि गांवों के खेतों में मुख्य रूप से सब्जी की खेती, पपीता व केले आदि की फसल देखी।
===================
जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की चर्चा
===================
डॉं. साधौ ने गत शुक्रवार को जिले के समस्त विधायकों के साथ कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की फसलों के बारे में चर्चा की। साथ ही महेश्वर विधानसभा के कुछ गांवों के खेतों में भरे पानी के फोटो एवं नुकसान हुई फसलों के फोटो भी दिखाएं। डॉ. साधौ ने बताया की मक्का (भुट्टे) एवं सोयाबीन में वापस अंकुरण बनने लगे है, पपीते और केले की फसलें खराब हो चुकी है। जिस पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल को निर्देशित करते हुए तत्काल सर्वे दलों का गठन कर सर्वे करने के निर्देश दिए।
Tags पूर्व मंत्री आज समुदायिक भवनों का करेंगी भूमिपूजन व बर्तनों के सेट का वितरण
Check Also
अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।
अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …