बैतूल। गंज थाना क्षेत्र के राम नगर से लापता हुए नाबालिग को गंज पुलिस ने शिकायत के 12 घंटे में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने बताया कि 4 मई रात 11.30 बजे फरियादी किरण पति ओमप्रकाश विश्वकर्मा निवासी रामनगर गंज ने थाना में सूचना दी कि उसका बच्चा 4 मई को सुबह 10 बजे से बिना बताए घर से कहीं चला गया। उसका कहीं पता नहीं पाया। इस पर पुलिस ने धारा 363 में केस दर्ज कर थाना स्तर पर टीम गठित कर जांच शुरु की।
पुलिस ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों पर तलाश की गई। तकनीकी मदद से नाबालिग बच्चा ग्राम बंदी सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम में होना पाया गया। पुलिस ने बच्चे को लाकर मां किरण विश्वकर्मा को सकुशल सुपुर्द कर दिया। बच्चे की तलाश पतारसी एवं दस्तयाबी करने में निरीक्षक एबी मर्सकोले, उप निरीक्षक रवि शाक्य, उप निरीक्षक आदित्य करदाते, सहायक उप निरीक्षक जीपी बिल्लौरे, आरक्षक गजानंद वाडिवा, आरक्षक नरेन्द्र धुर्वे, आरक्षक राजेन्द्र धाडसे, आरक्षक दीपेन्द्र, आरक्षक चन्द्रपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।