बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव।
एनटीपीसी खरगोन में केऔसुबल अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल अग्निशमन शाखा इकाई एनटीपीसी खरगोन द्वारा दिनांक 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है | कार्यकम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री मंदीप सिंह छाबड़ा, GM (O&M) एनटीपीसी खरगोन द्वारा अग्निशमन सप्ताह के लिये प्रकाशित फायर लिफलेट व पम्पलेट के विमोचन से किया गया ।
कार्यकम में एनटीपीसी के सभी अनुभागो के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुये । केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमाण्डेंट श्री बलजिन्दर सिंह द्वारा सभी का अभिवादन किया गया । कम्पनी कमाण्डर/ अग्नि अरूण घोष द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यकम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं बताया कि 14
अप्रैल सन् 1944 को मुम्बई डॉक यार्ड में हुई अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए 68 अग्निशमन दल के सदस्यों एवं उसके पश्चात विभिन्न दुर्घटनाओ में शहीद हुये जवानों को याद करते हुये आज का दिन अग्निशमन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
कार्यकम के दौरान शहीदो की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा शहीद स्मारक पर पुष्पांजली दी गई। श्री मंदीप सिंह छाबड़ा महोदय ने सभी को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता की शपथ दिलायी एवं सभी को सप्ताह में आयोजित कार्यकमो में अपने परिवार सहित बढ़-चढ़ कर शामिल होने के लिये अनुरोध किया । कार्यकम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन निरीक्षक /अग्नि अरूण घोष के द्वारा किया गया |