Breaking News

एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस 2023 का भव्य आयोजन।

एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस 2023 का भव्य आयोजन।

26 जनवरी 2023, एनटीपीसी खरगोन में गणतंत्र दिवस 2023 का भव्य आयोजन शौर्य क्रीड़ांगन में किया गया। इसके अलावा एनटीपीसी खरगोन के चार अन्य भवनों सर्विस बिल्डिंग, कन्स्ट्रकशन कार्यालय, कोल भवन एवं प्रशासनिक भवन में भी राष्ट्रीय ध्वज गरिमामय तरीके से फहराया गया। नगर परिसर के प्रत्येक सदस्य की आयोजन में प्रतिभागिता उत्साहवर्धक रही।

ध्वजरोहण के पश्चात सीआईएसएफ, डीजीआर सिक्यूरिटी, फायर विंग एवं बाल भारती स्कूल के विद्यार्थियों ने अत्यंत जोश और उत्साह के साथ परेड प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर. के. कनौजिया, कार्यकारी निदेशक- खरगोन ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी के गौरवशाली इतिहास एवं देश के विकास में एनटीपीसी के योगदान पर प्रकाश डाला एवं गणतंत्र दिवस के महत्व पर चर्चा की।

उन्होंने एनटीपीसी खरगोन की विशेष उपलब्धियों का जिक्र किया एवं इसी समर्पण एवं पारस्परिक सहयोग को भविष्य में भी बनाए रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना कनौजिया, अध्यक्ष – अहिल्या महिला मण्डल, श्री मनदीप छाबड़ा, महाप्रबंधक-ओ एंड एम, श्रीमती तरुणा छाबड़ा, श्री. वी. मोहन, महाप्रबंधक- एफ़एम, श्रीमती शैला मोहन, सीआईएसएफ़ डिप्टी कमांडेंट श्री सम्राट रंगी सहित अन्य सम्मानित एवं गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, परियोजना प्रभावित ग्रामीण स्कूलों के विद्यार्थियों, बालिका सशक्तिकरण अभियान में सम्मिलित बालिकाओं एवं सीआईएसएफ से सम्बद्ध विद्यार्थियों ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। तत्पश्चात सीआईएसएफ की सुरक्षा विंग ने अपने हथियार कौशल का प्रदर्शन किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बीयूएच मेधावी पुरस्कार, मेधा प्रतियोगिता के विजेताओं, व्यावसायिक उत्कृष्टता प्रतियोगिता के विजेताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अंत में CISF फायर विंग की नवागंतुक यूनिट ने अपने अग्निशमन कौशल का प्रदर्शन किया एवं सीआईएसएफ तथा एनटीपीसी कर्मचारियों के बीच रस्साकशी आयोजित की गई। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन एवं हाई-टी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

About Live-Editor

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *