वासुदेव वाणी की रिपोर्ट
कल 6 दिसंबर शौर्य दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर जोबट के 37 छात्रों व शिक्षकों को गर्म ऊनी कपड़े वितरित किए। इसके पूर्व हनुमान चालीसा पाठ चालीसा पाठ मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया ।गर्म ऊनी कपड़े ठंड के लिए सोनू दिलीप राठौड़ ,राठौड़ महिला मंडल जोबट एवं जोबट ब्लड डोनेशन ग्रुप के रक्तदूत कपिल राठौर द्वारा किया गया।
महेंद्र राठौड़ परिवार द्वारा बच्चों को एक मिष्ठान उपहार भेंट किया । कार्यक्रम में राठौड़ समाज जोबट के वरिष्ठजन नगर परिषद उपाध्यक्ष अमृत लाल राठौर धर्मदा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेंद्र कुमार टवली ,जयंतीलाल राठौड़ व राजेंद्र कोदे, राजेंद्र राठौड़ मिश्रीलाल राठौड़ व अन्य समाजनजो व सरस्वती शिशु मंदिर की डॉ. हेडगेवार शिक्षा समिति के सदस्य सुनील श्रीवास्तव,शिशु मंदिर के प्राचार्य मयूर राहुल द्ववारा विशेष सहयोग दिया गया।