Breaking News

रोड शो के दौरान लोगो की जेब काटने वाले गिरोह का खरगोन पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश*

नवरत्न मल जैन
*रोड शो के दौरान लोगो की जेब काटने वाले गिरोह का खरगोन पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश*
*• गिरोह के सभी इंदौर निवासी 05 सदस्य गिरफ्तार*
*• आरोपियों के कब्जे से 68,500/- रुपये नकदी जप्त*
*• भीड़भाड़ वाले आयोजनों मे काटते थे जेब*


दिनांक 18.08.2021 को रावेरखेडी में कार्यक्रम के पश्चात रावेरखेडी से बलवाडा तक व्हीआईपी के रोड शो के दौरान काफिले के साथ चलने वाले कुछ लोगो की जेब कट जाने की सूचना बलवाडा थाना में प्राप्त होने पर थाना बलवाडा में अपराध क्रमांक 276/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था ।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) श्री जितेन्द्र सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर) श्री डॉ.नीरज चौरसिया , अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस ) बडवाह श्री मानसिंग ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडवाह संजय द्विवेदी के नेतृत्व में थाना बडवाह एवं थाना बलवाडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया । लगाई गई पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक के रास्ते में लगे हुये CCTV कैमरो के फुटेज और रास्ते में लगे स्वागत मंचो की प्रायवेट लोगो द्वारा की गई वीडियोग्राफी का बारीकी से अवलोकन किया गया । पुलिस टीम द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी के लिये मुखबीर लगाये जाकर बारीकी से मामले की जांच की गई जिसमें टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर संदिग्धों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी गई एवं टीम को इंदौर के अलग-अलग हिस्सो में रवाना किया गया जहां पर आऱोपियों को इंदौर के अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना दिनांक के पश्चात लगातार प्रयास कर उक्त घटना में शामिल 02 अलग-अलग गैंग के कुल 05 जेबकतरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई । उपरोक्त जेबकतरो से बारीकी से पूछताछ की गई जिसके आधार पर उनके द्वारा कुल 14 लोगों की जेब काटने की बात कबूल की गई है । विवेचना के दौरान आरोपियों द्वारा चुराये गये रुपयों में से उपरोक्त 14 लोगो के कुल 68,500/- रुपये बरामद किये गये है। आरोपियों को आज न्यायालय पेश कर अन्य आरोपियों एवं अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ के लिये 01 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । गिरफ्तार किये गये आरोपियों के संबंध में उनके निवास स्थान वाले थानों से आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
*तरीका वारदात-*
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी सोशल मीडिया एवं अखबारों की खबरों से यह जानकारी हासिल करते है कि किस स्थान पर भीड-भाड वाला बडा आयोजन होने वाला है, उस स्थान पर योजना बनाकर कार्यक्रम के अनुसार कपडे पहनकर खुद को आयोजनकर्ता के समूह में शामिल कर लेते है और गैंग में कुछ अधिक उम्र के सदस्य को भी रखते है जिससे कोई इन पर संदेह न कर पाये । उपरोक्त घटना क्रम में भी आरोपियों ने काफिले में चलने वाली गाडियों में लिफ्ट लेकर खुद को रोड शो में शामिल पार्टी के कार्यकर्ता बनकर बेडिया से बलवाडा तक अलग-अलग स्थानों पर घटना को अंजाम दिया था ।
*गिरफ्तार आरोपी*
1. सलीम पिता रमजान लोहार जाति मुसलमान उम्र 55 साल निवासी तिलक नगर इंदौर ।
2. महेश पिता बाबुलाल जाति भोई उम्र 39 साल निवासी त्रिवेणीं नगर इंदौर ।
3. अजय पिता बाबुलाल जाति बलाई उम्र 25 साल निवासी तीन इमली इंदौर ।
4. मो.हनीफ पिता मो.नूर अहमद जाति मुसमान उम्र 68 साल निवासी महू इंदौर ।
5. युसुफ पिता हबीब जाति मुसलमान उम्र 65 साल निवासी नंदा नगर इंदौर ।
*बरामद सामग्री*
नगदी 68,500/- रुपये , 02 पर्स , फरियादियों के आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं पहचान संबंधी अन्य दस्तावेज ।

*उक्त घटना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी बडवाह संजय व्दिवेदी के थाना बडवाह के उप निरीक्षक अनिल जाधव, आरक्षक संदीप विश्वकर्मा, आरक्षक घनश्याम, आरक्षक कैलाश सागरिया, आरक्षक जितेन्द्र जाट, आरक्षक गंभीर मीणा, थाना बलवाडा के सउनि अब्दुल वहीद शाह, आरक्षक मलखान , आर. दिलीप उपाध्याय, व एसडीओपी कार्यालय बडवाह के आरक्षक संदीप चौहान , आरक्षक निखिल बार्चे की सहरानीय भूमिका रही ।*

About live1234

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *