Breaking News

शासकीय सेवा से सेवानिवृत्ति पर अलग अलग विभागों ने विदाई पुलिसकर्मियों ने रखा विदाई समारोह

विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

नपाकर्मी को वाहन में बैठाकर जुलूस निकाला

सनावद। नगर के दो प्रशासनिक विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पर विभाग द्वारा विदाई समारोह रखा गया। पहला आयोजन पुलिसकर्मी एवं द्वितीय आयोजन नगर पालिका के जल कार्य प्रभारी की सेवानिवृत्ति पर किया गया था। शासकीय सेवा में हर व्यक्ति को एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है। लेकिन कार्य अवधि के दौरान किए गए कार्य ही व्यक्ति की पहचान और उसकी छवि बनाते हैं। ऐसे ही हंसमुख और मिलनसार अधिकारी के रूप में गुप्ता ने अपना कार्यकाल पूरा किया। यह बात टीआई एमआर रोमडे ने थाने से एएसआई अयोध्या प्रसाद गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदाई समारोह के दौरान पुलिस थाना परिसर में एक पुलिस परिवार के कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए। टीआई रोमडे ने आगे कहा कि गुप्ता ने 42 वर्ष की सेवा अवधि में बेदाग कार्य कर अपने साथी पुलिस प्रशासन का नाम और मान बढ़ाया है। ऐसा हर व्यक्ति के लिए कर पाना मुश्किल होता है। पुलिस सेवा में रहते हुए गुप्ता ने अनेक थानों में रहते हुए वरिष्ठ अधिकारी जनता और आमजन के बीच कार्य कर अपनी बेदाग छवि बनाई। इस दौरान एसआई रजनी समाधिया सीएल सोलंकी अन्ना बागले श्याम सिंह भादले सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने अपने उद्बोधन में गुप्ता के कार्यकाल की प्रशंसा की। आयोजन के दौरान थाना प्रभारी एवं एसआई समाधिया ने गुप्ता दंपत्ति का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। आयोजन के दौरान एसआई बीएस जमरे विजय राठौर एसएसआई शुक्ला शकील खान सहित आरक्षक एवं महिला आरक्षक मौजूद थे। संचालन एसआई रायसिंह गुलिया ने किया।
नपा कर्मचारी की सेवानिवृत्त होने पर स्टाफ ने दी विदाई
नगर पालिका में कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारी तोताराम सकरोदिया सहायक राजस्व निरीक्षक एवं नगर के जल प्रभारी पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम सीएमओ बलराम भूरे के निर्देशन में नगर पालिका परिषद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्याम सिंह चौहान दीपक आदिवाल राजेश सोनी राजा जोशी प्रदीप मालवीय मुजीब बेग विवेक कानूनगो अजय ठाकुर अशोक जोगे बंटी सिरसाठे एवंम अन्य कर्मचरिगणो के द्वारा स्वागत कर सकरोदिया कार्यकाल की प्रशंसा की। इस दौरान कर्मचारियों ने बग्घी में सवार कर जुलूस के रूप में घर तक विदाई दी। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नरेंद्र पटेल दिलीप सकरोदिया प्रभात उपाध्याय गौतम विद्यार्थी अरविंद पाटिल डॉ हंसा पाटीदार डॉ विजय कोरी डॉ यशवंत मालगे डॉ सुभाष बर्डे डॉ प्रशांत काजवे डॉ अभिषेक मुकाती सहित नपाकर्मी अस्पतालकर्मी सहित समाजजन मौजूद थे।

 

About live1234

Check Also

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश यात्रा से नगर हुआ भगवामय । आमंत्रण में बाटे जायेंगे पीले अक्षत।

अयोध्या के रामलला विग्रह की प्राणप्रतिष्ठा के नगरीय आयोजनों की हुए शुरुवात । भव्य कलश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *