Breaking News

माध्यान्ह समूह को मिलेगा अब 5 किग्रा का सिलेन्डर।

माध्यान्ह समूह को मिलेगा अब 5 किग्रा का सिलेन्डर।

आजाद हिन्दुस्तान लाइव
जिला ब्यूरो चीफ
देवीनाथ लोखंडे।

बैतूल। माध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों को अभी तक 14.2 किग्रा का सिलेन्डर ही उपयोग करते थे। जिसके लिए एक साथ राशि देनी पड़ती थी। अब कलेक्टर द्वारा जिले मे स्वीकृत पायलेट प्रोजेक्ट के अंतर्गत भैसदेही तहसील मे अपराजिता गैस एजेंसी भैंसदेही द्वारा को माध्यमिक शाला विजयग्राम मे माध्यान्ह भोजन के लिए अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह को 14.2 किग्रा के सिलेंडर के बदले 5 किग्रा के सिलेंडर का वितरण प्रारंभ किया है। जिससे वह कम राशि में सिलेन्डर रिफिल करवा सकेंगी। अब माध्यान्ह भोजन बनाने वाले समूहों को कम बजट मे 5 किग्रा के सिलिंडर उपलब्ध होते रहेंगे और माध्यान्ह भोजन बनाने वालों के पास विकल्प भी है कि वह कौन सा सिलेन्डर रिफिल करवाना चाहते हैं। गैस सिलेन्डर वितरण के समय ग्राम के सरपंच निलेश साल्वे जेएसओ अधिकारी श्री धरमदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रिंसिपल श्री खान अपराजिता गैस एजेंसी की संचालिका श्रीमती संगीता भार्गव, स्कूल के एमडी प्रभारी श्री वडुक्ले, सीटीसी अध्यक्षा श्रीमती सुनीता माकोडे तथा ग्राम के पंच उपस्थित रहे। सिलेंडर का वितरण सरपंच के द्वारा किया गया।

About Live-Editor

Check Also

Azad hindustan e paper 16 may 23

आज़ाद हिंदुस्तान ई पेपर 16 मई 2023।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *