वासुदेव वाणी की रिपोर्ट
आलीराजपुर | क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल ने रविवार को विधायक निधी से विधानसभा क्षैत्र के ग्राम गिरला 8.50 लाख, सेजगाव 7.00 लाख, तिखोला 4.46 लाख, वालपुर 5.69 लाख एवम गुलवट 4.30 लाख कुल 29.95 लाख की लागत से अधिक विधुतिकरण कार्यों का लोकार्पण किया | इस दौरान विधायक पटेल ने ग्रामीणों से फीता कटवाकर डीपी का शुभारंम किया | ग्रामीणों ने विधायक पटेल का भव्य स्वागत कर विद्युत डीपीयों की सौगात देने पर ख़ुशी जाहिर कर आभार माना |
*ग्रामिणो का किया सम्मान*
इस अवसर पर
विधायक पटेल ने बुजुर्ग ग्रामीणों का शाल-श्रीफल मालाओ से सम्मान भी किया | विधायक पटेल द्वारा बुजुर्गों को मिठाई खिलाकर विद्युत डीपी लगने पर बधाईया भी दी। ग्रामो मे विद्युत डीपी के लोकार्पण होने से ग्रामिणो मे हर्ष की लहर देखने को मिली | लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षैत्र मे विकास के हरसम्भव प्रयास किए जा रहे है | जिन ग्रामो मे विद्युत की डीपीया नहीं है, वहा पर भी शीघ्र ही डीपीया स्थापित की जाएगी | ग्रामो मे पेयजल को लेकर हेडपम्प खनन और पानी के टेंकर प्रदान किए जाएंगे |
सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से किसान परेशान
विधायक पटेल ने कहा कि वर्तमान में रबी सीजन है जिसमे गेहूं, चना, कपास, फल सब्जी आदि की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं दी जाकर रात-दिन कटौती की जा रही है जिसके कारण किसानों को बिजली की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरकार किसानों को रबी सीजन में प्राप्त बिजली दे। नही तो सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर आंदोलन कर बिजली विभाग का किसानों के साथ घेराव किया जवेगा।
कार्यक्रम में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ओम राठौड़, गिराला से धनसिंह चौहान मंडलम अध्यक्ष, लालू चौहान, कांग्रेस के भारत चौहान सरपंच सेजगांव से मूलेसिंह सरपंच, कमल बघेल, तिखोला से करसिंह पूर्व सरपंच, राधू सरपंच, जयपाल नारगावा, राजू चौहान खरपाई, शैलेश वालपुर, नवीन सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे |
———————–