बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव/नवरत्न जैन।
एनटीपीसी खरगोन में एक दिवसीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन।
भारत सरकार के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पहल के तहत जिला आयुष अस्पताल के सहयोग से स्पर्श एनटीपीसी अस्पताल में एक दिवसीय आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर ‘आयुष’ का आयोजन किया गया। 10 फ़रवरी को आयुष शिविर का उद्घाटन किया गया।
आयुष शब्द आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति का प्रतिनिधित्व करता है। शिविर को आयोजन आयुर्वेदिक ज्ञान के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ दवाओं और उपचार की सुविधा प्रदान करना था।
उद्घाटन के अवसर पर श्री मनदीप छाबड़ा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम), श्रीमती तरूणा छाबड़ा, श्री वी. मोहन, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), श्रीमती शैला मोहन और अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ. संतोष मोरया (आयुर्वेद विशेषज्ञ) ने डॉ. अर्जुन सिंह (जीडीएमओ) के साथ मिलकर पूरे कार्यक्रम का संयोजन किया।
डॉ. मौर्या ने आयुर्वेद के महत्व, जीवन जीने के आयुर्वेदिक तरीके और भारत में इसके प्राचीनकाल से स्थापित महत्व के बारे में बताया। उन्होंने पंचकर्म चिकित्सा सहित विभिन्न उपचारों का उल्लेख किया जिसकी स्वच्छता पद्धति आज की तिथि में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
चर्चा में गहरी नींद के महत्व एवं ब्रह्म मुहूर्त के दौरान जागने से हमारे स्वास्थ्य एवं फिटनेस पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव को भी सम्मिलित किया गया। तत्पश्चात श्री सिंह ने आयुर्वेद के उन चमत्कारों को भी साझा किया जिनका अनुभव उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किया था। श्री छाबड़ा के साथ श्री मोहन ने भी इस पहल की प्रशंसा की एवं सभी को आयुर्वेदिक जीवन पद्धति अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
इसके अलावा डॉक्टरों ने आयुष ऐप का भी जिक्र किया, जहां कई सरकारी कॉलेज के शिक्षक और विशेषज्ञ ऐप विजिटर्स की समस्याओं के समाधान हेतु मौजूद हैं। यहाँ बेहतर इलाज के साथ-साथ दवाएं भी प्रदान की जाती हैं। फ्री-ऑफ-कॉस्ट ऐप एक पूर्ण टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है जिसका हर व्यक्ति भरपूर उपयोग कर सकता है।