*सनावद✍🏾 दिनेश पाटनी*
दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार ने शुरू की संजीवनी क्लिनिक खोलने की योजना।
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर मध्यप्रदेश में संजीवनी क्लीनिक की शुरुआत हुई है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम में 15 वें वित्त आयोग के तहत मिले 467 करोड़ रुपयो से संजीवनी क्लिनिक एवं अन्य अस्पताल खोलने के साथ ही मौजूदा अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने का प्रविधान है।जिसके रहते खरगोन जिले में खुलने वाले 11 संजीवनी क्लीनिक में से सनावद में भी दो संजीवनी क्लिनिक का बनना प्रस्तावित है। जिसके भूमि आवंटन के लिए पूर्व में जिलाधीश श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए जा चुके हैं।
नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग दोनों के संयुक्त रूप से इनका संचालन किया जाना बताया जाता है।जबकि इन क्लीनिकों में मरीजों को मुफ्त जांच और मुफ्त दवाओं की सुविधा तो मिलेगी साथ ही, मरीज की बीमारी से लेकर अन्य ब्यौरे भी दर्ज रहेंगे।
*आशा और एएनएम का सहयोग*
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में चलने वाले इन क्लीनिकों की टीम में एक एमबीबीएस डाक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक स्टाफ नर्स और एक बहुउद्देशीय कर्मचारी रहता है। बताया गया है आशा और एएनएम आम लोगों तक सेवाएं पहुंचाने, उन्हें स्वास्थ्य सेवा लेने के लिए क्लीनिक तक आने और समुदाय के भीतर स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ा संदेश पहुंचाने में मदद करेंगे।
*बेहतर सेवाओं के लिए रेफरल सेवाएं*
इन क्लीनिक में चिकित्सक, जांच मशीन और दवाएं सरकारी स्तर पर उपलब्ध कराई जाएंगी, क्लीनिक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगे। इनमें सामान्य ओपीडी सेवाएं, गर्भवती माताओं के लिए प्रसव पूर्व देखभाल, टीकाकरण, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों (एनसीडी) की स्कैनिंग, वृद्धों से जुड़ी चिकित्सा और बेहतर सुविधाओं के लिए रेफरल सेवाएं मिलेंगी। लगभग 120 दवाएं मुफ्त दी जाएंगी।