करही-रूपेश डाकोलिया
मामला नगर की सीसी सड़क का……।
न नालिया बनी ना हुआ चौड़ीकरण बना दी सीसी सड़क।
नगर के मुख्य बाजार में सकरी कर दी सड़क।
विद्युत तारो से वाहनों के टकराने की संभावना बड़ी।
करही ।। नगर में अधूरे पड़े सीसी सड़क का कार्य गुरुवार रात्रि से शुरू हुआ ।सीसी सड़क कार्य मुख्य चौराहे से शुरू हुआ उसमे भी साइड से अधूरी पड़ी सीसी सड़क को पूरा करने के बजाय नाली निर्माण का बोल कर जगह छोड़ दी गई ।शुक्रवार रात्रि में मुख्य चौराहा हाई मास्क से लेकर आगे तक बनाई गई सड़क को पूर्व से बनी सीसी सड़क से भी और सकरी कर दी ।जिसके बाद एक बस एक कार की क्रासिंग भी संभव नहीं होगी । साथ ही सीसी सड़क की उच़ाई के बाद विद्युत तारो में बड़े वाहनों के टकराने की संभावना भी बड़ गई है
ज्ञात हो की नगर में वर्षो से ट्रैफिक की अव्यवस्था के कारण चांदनी चौक से लेकर पुराना अस्पताल तक दिन में अनेकों बार जाम लगता है जिसके कारण लोगो का पैदल निकलना भी दुभर हो जाता है ।जाम लगने के कारण अनेकों बार नोबत लड़ाई झगड़े तक आ जाती है ।पूर्व में सीसी सड़क के चौड़ीकरण कों लेकर मांग भी उठ चुकी थी पर स्थानीय राजनीतिज्ञों के दबाव में स्थानीय प्रशासन से लेकर आला अधिकारियों ने कार्यवाही तक करना उचित समझा जिसके कारण मुख्य मार्ग पर अनेकों जगहों पर पक्के निर्माण कर लिए गए ।
नगर में चांदनी चौक से लेकर नेहरू मार्केट तक मुख्य मार्ग पर अनेक जगहों पर मार्ग को सकरा कर दिया गया साथ ही सड़क पर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़े कर दिए जाते है जिसके कारण वाहन क्रासिंग भी नहीं हो पाते । नाही सड़क खड़े वाहनों को हटाया जाता है जिसके कारण स्कूली छात्र छात्राओं,राहगीरों सहित वाहन चालक परेशान होते है।
जहा जितनी जगह मिली उतना बनाया।
नगर में सड़क ठेकेदार ने स्थानीय नेताओं के हिसाब से सीसी सड़क बनाई न तो ओटले हटाए ओर न ही नाली निर्माण के लिए जगह बनाई जहा पर जितनी जगह मिली उतना सीसी सड़क का निर्माण कर दिया जबकि टेंडर के हिसाब से पूरा कार्य होना था पर स्थानीय राजनीतिज्ञों के दबाव में नगर के हित व मुख्य समस्या को दरकिनार करते हुए सीसी सड़क का निर्माण किया गया ।
नगर परिषद ने भी नही की कार्यवाही।
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की बात करने वाली नगर परिषद ने भी सड़क निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जबकि नियमानुसार परिषद क्षेत्र जब भी कोई निर्माण होता है तो परिषद के जिम्मेदारों को भी ध्यान देकर जनता की सुविधा के लिए व्यवस्थित सड़क का निर्माण करवाया जाना था अगर ठेकेदार लापरवाही कर रहा है तो उसकी कार्यवाही भी परिषद कर सकती थी पर परिषद के जिम्मेदारों ने अपनी आंखे मूंद कर बैठी रही ।आज तक भी सड़क ठेकेदार के खिलाफ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी से लेकर नगर परिषद के जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नहीं की है ।
साइड छोड़ी होगी दुर्घटनाएं।
सीसी सड़क निर्माण में कार्य के प्रारम्भ से ही लापरवाही बरती गई नतीजा ये रहा की सड़क निर्माण के दौरान सड़क के दोनो ओर दो से तीन फीट तक नाली निर्माण का बोल कर जगह छोड़ दी गई जबकि नियमानुसार ओटले हटाकर नाली निर्माण किया जाना चाहिए ।ताकि सड़क तक कोई अतिक्रमण नहीं कर सके
सड़क पर झूल रहे है बिजली के तार।
नगर में पूर्व से बनी सीसी सड़क के ऊपर हीनई सीसी सड़क का निर्माण जारी है । जिससे सड़क किनारे लगे विद्युत पोल व बिजली के तारों की ऊंचाई कम हो गई । साथ ही विद्युत लाइन को भी सीसी सड़क से दूर नहीं किया । पोल शिपटिंग के संबंध में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी के जेई राजमणि सिंह द्वारा एमपीआरडीसी को तीन से चार बार पत्र लिखकर,मेल करके अवगत भी कराया गया इसके बाद भी सम्बन्धित विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जबकि नियमानुसार सीसी सड़क निर्माण के पूर्व विद्युत लाइन की शिप्टिंग होना थी जो नही की गई जिसके कारण सड़क से निकलने वाले बड़े वाहनों में तारो के टकराने की संभावनाएं भी बड़ गई है कभी कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसकी जिम्मेदारी विद्युत कम्पनी की नहीं रहेगी
विद्युत लाइन शिप्टिग के संबंध में एमपी आरडीसी के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से तीन से चार बार अवगत कराया था पर अधिकारियों के आज तक भी विद्युत पोल शिफ्टिंग नहीं करवाई गई है ।
राजमणि सिंह
जेई विद्युत वितरण कंपनी करही
नगर के मुख्य मार्ग पर अधूरे सीसी सड़क निर्माण के संबंध में ठेकेदार से दो से तीन बार बात हुई थी ठेकेदार ने सड़क का कार्य शुरू कर दिया ।
चुन्नी लाल जूनवाल
सीएमओ ,नगर परिषद करही पाडल्या खुर्द