Breaking News

मोरटक्का के नर्मदा पुल पर बनेगा विशाल  6 लेन  पुल।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना।

मोरटक्का के नर्मदा पुल पर बनेगा विशाल  6 लेन  पुल।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की योजना

दिनेश पाटनी

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) सूत्रो से सबके जरूरत की खबर आ रही है। 2023 तक इंदौर अकोला फोरलेन राष्ट्रीय मार्ग योजना के तहत मोरटक्का नर्मदा नदी पर सौ करोड़ रुपए से अधिक की लागत से एक किलोमीटर लंबे तथा नयै सिक्स लेन पुल निर्माण होना प्रस्तावित है।फोर लेन प्रोजेक्ट के पांच बड़े ब्रिजों में यह सबसे लंबा पुल होगा। रूपरेखा अनुसार इसे एक अलग अलॉटमेंट में बने बड़वाह सनावद बायपास पैकेज के अंतर्गत डाउन स्ट्रीम पर सन‌ 2021 से बनाना शुरू किया जाऐगा जो एनएचएआइ की देखरेख में होगा।
विदित है, इंदौर-अकोला फोर लेन रोड का काम अलग-अलग पैकेज में होना है। जिसमें बाइपास बड़वाह-सनावद फोर लेन हिस्से में चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है जो दिसंबर तक पूरी होगी । *हालांकि, इसके लिए जरुरी है जिला और स्थानीय प्रशासन एनएचएआई को ब्रिज निर्माण के साथ बड़वाह-सनावद बायपास के लिए जरूरी जमीन जल्द दिलवाने में मदद करे, ताकि ब्रिज और बाईपास निर्माण प्रस्तावित समय में पूरे हों सके।*

About live1234

Check Also

सफाई अपनाओ -बीमारी भगाओ अभियान एवं मंडी में आने वाले कावड़ यात्रियों की सुविधा हेतु नपा द्वारा चलाया गया सफाई अभियान

  नगर पालिका अध्यक्ष श्री राकेश जी गुप्ता,मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुलदीप जी किंशुक, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *