खपाड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से मृत 4 लोगों के निकटतम वारिस को मिलेंगे 4-4 लाख की आर्थिक सहायता,वहीं घायलों का होगा निशुल्क उपचार।
बड़वानी 10 सितंबर 2020 / बड़वानी जिले की तहसील वरला के ग्राम खपाडा में आज दोपहर को एक झोपड़ी पर आकाशी बिजली गिरने से मृत 4 लोगों के निकटतम वारिस को 4-4 लाख रुपए की राहत सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेंधवा को दिए हैं। वहीं कलेक्टर ने इस घटना में घायल 5 लोगों को निशुल्क उपचार सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए हैं ।
*मृत एवं घायलों के नाम है इस प्रकार*
इस घटना में शांति बाई पति शोभाराम बारेला उम्र 38 वर्ष, लीला बाई पति हिरमल बारेला उम्र 25 वर्ष, आजाद पिता हिरमल बारेला उम्र 6 वर्ष, मीरा बाई पिता तुकाराम बारेला उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हुई है। जबकि घायलों में शोभाराम पिता सामरिया बारेला उम्र 40 वर्ष, दिनेश पिता शोभाराम बारेला उम्र 10 वर्ष, राहुल पिता ताराचंद बारेला उम्र 8 वर्ष , रीटा पिता शोभाराम वाघेला उम्र 9 वर्ष, नुरज पिता काशीराम बारेला उम्र 5 वर्ष सम्मिलित है। दो घायलों का उपचार सेंधवा में एवं तीन घायलों का उपचार वरला में चल रहा है।
इस घटना में 3 बकरियां भी मृत हुई है।