ब्यूरो चीफ वासुदेव वाणी
अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का राष्ट्रीय महाअधिवेशन इंदौर में हुआ संपन्न।
मध्यप्रदेश के इंदौर में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सोमजी भाई डामोर जी तथा केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री फग्गनसिंह जी कुलस्ते के नेतृत्व में हुए अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद का राष्ट्रीय महाधिवेशन ( राष्ट्रीय आमसभा ) में देश के विभिन्न प्रदेशों के डेलीगेट्स ( प्रतिनिधि ) शामिल हुए । रविवार 13 नवंबर 022 को दिनभर चले इस महाधिवेशन में आदिवासियों से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया ।
इसमे आदिवासी महानुभावों व परिषद के पदाधिकारियों ने आदिवासी समाज के हितों सम्बंधित अपने – अपने विचार रखे ओर विभिन्न विषयों से सम्बंधित कई प्रस्ताव पारित किए गए । महाधिवेशन को राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री सोमजी भाई डामोर जी , केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय श्री फग्गनसिंह कुलस्ते जी ने सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर परिषद के संभागीय अध्यक्ष श्री नारायणसिंह भिड़े व अलीराजपुर जिलाध्यक्ष श्री कलमसिंह कलेश ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्री फग्गनसिंह जी कुलस्ते , माननीय श्री सोमजी भाई डामोर जी का तीरकमान भेट कर व गुलदस्ते से स्वागत , अभिनंदन किया ।