Breaking News
ऐसी अवस्था मे मिला रामेश्वर राजपूत

ग्राम बरझर निवासी रामेश्वर राजपूत 9वें दिन बुरहानपुर के पास जंगलों में हाथ.पैर बंधा हुआ मिला

नवरत्न मल जैन-बडवाह

ग्राम बरझर निवासी रामेश्वर राजपूत 9वें दिन बुरहानपुर के पास जंगलों में हाथ.पैर बंधा हुआ मिला

ऐसी अवस्था मे मिला रामेश्वर राजपूत

बड़वाह—13 अगस्त को ग्राम ग्राम बरझर निवासी कृषक रामेश्वर पिता हीरालाल राजपूत 32 दोपहर 11 बजे खेत जाने का बोलकर घर से निकला था।लेकिन जब शाम 5 बजे खेत में नही मिला तो ढूंढना शुरू किया।अगले दिन 14 अगस्त को सुबह ग्रामीणों के साथ परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो खून के धब्बे मोबाइल व चप्पल मिली थी।इसके बाद परिजनों ने बलवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।खरगोन की एफएसएल टीम ने भी खेत मे पहुंचकर साक्ष्यों की जांच की थी।

चार नकाबपोश अपहरण कर ले गए थे।

रामेश्वर राजपूत ने बताया कि 13 अगस्त सुबह 11 बजे रामेश्वर खेत मे काम कर रहा था।इसी दौरान चारपहिया वाहन से चार नकाबपोश बदमाश आए।यहां उन्होंने जबरदस्ती मार पीटकर मुझे कार में बैठाकर उसे अपने साथ ले गए। उन्होंने आंखों पर कपड़ा बांध दिया।मुझेएक कमरे में ले गए।यहां समय समय से खाना और शराब पिलाते ताकि मे होश में न रह सके।

9वें दिन बुरहानपुर के पास जंगलों में हाथ.पैर बंधा हुआ मिला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बरझर में पिछले 8 दिन से लापता कृषक रामेश्वर पिता हीरालाल राजपूत 32 9वें दिन बुरहानपुर के पास जंगलों में हाथ.पैर बंधा हुआ मिला।13 अगस्त सुबह 11 बजे रामेश्वर खेत मे काम कर रहा था।इसी दौरान चारपहिया वाहन से चार नकाबपोश बदमाश आए।यहां उन्होंने जबरदस्ती मार पीटकर उसे कार में बैठाकर उसे अपने साथ ले गए।इस दौरान उन्होंने रामेश्वर के आंखों पर कपड़ा बांध दिया।रामेश्वर ने बताया की उसे एक कमरे में ले गए।यहां उसे समय समय से खाना और शराब पिलाते ताकि वो होश में न रह सके।फिर उसे सोमवार रात को केवल अंडरवियर में हाथ पैर बांधकर उसे बुराहानपुर डुलहार रोड़ असीरगढ़ चौकी के समीप रोड़ छोड़ गए।देर रात 12 बजे किसी राहगीर ने रामेश्वर की आवाज सुनकर इसकी जानकारी निम्बोला पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को दी।जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ थाने ले आई।यहां सुबह मेडिकल करवाकर शाम को बलवाड़ा पुलिस के सुपुर्द कर दिया।प्रारंभिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने रामेश्वर को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है

About Live-Editor

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *