Breaking News

मासूम बालिका से दुष्कर्म करने वाले युवक को मिली 20 साल की सजा।

बडवाह-नवरत्न जैन
मासूम बालिका से दुष्कर्म करने वाले युवक को मिली 20 साल की सजा।

चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सेशन कोर्ट बड़वाह ने जघन्य कृत्य करने की सजा बीस वर्ष की कठोर कारावास व 41हजार रूप जुर्माना की सजा सुनाई।

बड़वाह विशेष शासकीय अभिभाषक ए एस मुजाल्दे ने बताया कि माननीय न्यायाधीश विशेष पास्को न्यायालय बड़वाह ने मात्र 101 दिन में चार वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बीस वर्ष की कठोर कारावास व 41हजार रूप जुर्माना की सजा सुनाई।
ये था मामला
सनावद थाना क्षेत्र के ग्राम जुनापानी में 25 वर्षीय युवक राजेश पिता बिसन भिलाला ने 11/3/2022 को वहीं की चार वर्षीय मासूम बालिका से दुष्कर्म कर उसे घायल कर दिया था रिपोर्ट दर्ज कर एस आई रजनी समाधियां ने विवेचना कि ओर न्यायालय में चालान पेश किया न्यायालय ने 101 दिन में मासुम को न्याय देते हुए अपराधी को तीन अलग अलग धाराओ में बीस बीस ओर सात साल की कठैर सजा के साथ 41हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया।

 

बाइट ए एस मुजाल्दे विशेष शासकीय अभिभाषक बड़वाह

About Live-Editor

Check Also

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू।

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *