Breaking News

एन टी पी सी सेल्दा मे हुआ पोस्ट आफिस डाकघर का शुभारंभ।

बेड़िया से राजेन्द्र नामदेव।

एन टी पी सी सेल्दा मे हुआ पोस्ट आफिस डाकघर का शुभारंभ।

बैडिया । एन टी पी सी सेल्दा पावर प्लांट मे आज पोस्ट आफिस डाकघर का शुभारम्भ पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र ब्रजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य एव राजेश कुमार कनोजिया परियोजना प्रमुख एन टी पी सी खरगोन एवम विशिष्ट अतिथियो द्वारा रिबन काट कर किया गया।
इस अवसर पर प्रवर अधिक्षक डाक घर खंडवा सभांग खंडवा के जे. एस. राजपूत द्वारा सम्बोधन भी किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि एन टी पी सी परियोजना प्रमुख राजेश कुमार कनोजिया ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते कहा अब यहा के लोगो को पोस्ट आफिस संबन्धी कार्यो के लिए बैडिया या अन्य जगह नही जाना पड़ेगा।


अब यह सुविधा सेल्दा जेसी छोटी जगह मे मिलने लगेगी ।यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।इसके लिए उन्होंने भारतीय डाक विभाग का आभार माना ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्रजेश कुमार ने कहा विगत 168 वर्ष से डाक घर पोस्ट आफिस देश मे सेवा दे रहा है।
इसमें आज एक ओर जगह सेवा का मोका मिला। यह सुविधा यहां तीन चार साल पहले खुलना था लेकिन कोरोना के कारण नही खोल सके लेकिन आज एन टी पी सी व्दारा सहयोग दे कर जगह दी गई जिसके परिणाम स्वरूप आज कन्याओं का पोस्ट आफिस मे खाता खोल कर शुभारंभ किया गया। जिनकी पास बुक उन्हे दी गई ।यह बहुत ही गर्व की बात है।


साथ ही सु कन्याओ का खाता पोस्ट आफिस मे खोल कर उनका भविष्य बनाये ।
असिस्टेंट सहायक अधिक्षक उमाकांत शाक्यवार ने बताया यहा पोस्ट मास्टर के अलावा 2 ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी रहेगे। साथ ही यहा का पिन कोड 451114 है इस अवसर पर सी आई एस एफ डीप्टी कमांडेंट सम्राट रंगी सर ,अहिल्या मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कनौजिया ,एच. आर. सत्यकाम सर, ए .जी. एम एच आर महेश सुथार ,सर पी आर ओ प्रीति राय सहित एन टी पी सी अधिकारी क्षेत्र के सरपंच एव नागरिक उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *