Breaking News

बीमा क्लेम नही मिलने से नाराज किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।

बीमा क्लेम नही मिलने से नाराज किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन ।
20 मांगो का सोपा ज्ञापन , एकजुटता का लिया संकल्प और मांगे पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

मूंदी क्षेत्र के किसानो ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलन्द की है । मूंदी पालसूद धारकवाडी सातमोहनी सोमगांव, बीड गोण्डखेडा, बोरानी चिचलीखुर्द खैगांव, जामन्या सहित कई ग्राम के किसान मूंदी बस स्टेण्ड पर एकत्रित हुये । बीमा क्लेम मे कई ग्रामो के किसानो को प्रीमियम जमा करने के बाद भी क्षतिपूर्ति राशि नही मिली है वही किसानो को 10रूपये से लेकर 100 तक क्लेम स्वीकृत हुआ है इससे नाराज किसानो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मूंदी पटवारी सचिन गीते को सौपा । एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार की हडताल की वजह से पटवारी को ज्ञापन सौपा गया । किसानो ने ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया कि हमारी 20 सूत्रीय मांगो के सम्बन्ध मे निराकरण नही किया गया तो सभी किसान उग्र आंदोलन करने पर बाध्य रहेंगे । किसानो ने ज्ञापन मे प्रमुख रूप से इन मुद्वो को उठाया है ।
1) सन 2019 के बीमा राशि मे हुई विसंगति है । बीमे मे पुनासा तहसील के अन्तर्गत सातमोहनी, दोंगालिया, मिर्जापुर, दोहद, मोहद, सिंधखाल, फिफरिया , र्हैडई , चिचलीखुर्द, बोरानी चिकटीखाल, बावडिया, गुयडा, गोराडिया , आरोदा, खुटलाकला, बडनगर , काल्याखेडी, उटावद, चिराखान, भादलीखेडा, केनूद, मोहना, करोली, सोमगांव, झिंगाधड, पालसूदमाल, कौडियाखेडा मूंदी एवं अन्य गांव बीमा क्लेम से वंचित इन ग्रामो के किसानो को 2019 की खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाया जाये
2- बीमा क्लेम मे को ग्राम इकाई न मानकर खेत को ईकाई मानकर बीमा क्लेम सुनिश्चत करे तथा उसकी प्रति प्रत्येक किसान को उपलब्ध कराई जाये ।

2- 75प्रतिशत राहत राशि जो बकाया है वह किसानो को प्रदाय की जाये ।
3- एमएसपी कानून बनाये जाये जिसके अन्तर्गत एमएसपी से कम खरीदी पर सजा का प्रावधान हो
4-गेहू ,चना , मूंग सोयाबीन, 2018 -19 की भावान्तर राशि एवं बोनस जो बकाया है उसका भुगतान कराया जाये ।
5- केन्द्र सरकार व्दारा लाये गये कृषि अध्यादेश पूर्णतः वापस लिये जाये ।
इनके अलावा किसानो के हक के अन्य कई मुद्वो पर शासन का ध्यानआकर्षित किया गया है ।
किसानो की सभा को जितेन्द्रसिह चैहान लक्ष्मणसिह पटेल, नवीन राठौर गजेन्द्रसिह सोलंकी राजेन्द्रसिह चैहान सहित अन्य वक्ताओ ने सम्बोधित किया सचालन बलराम सोलंकी पालसूदमाल ने किया आभार राकेश देसला मिर्जापुर ने माना

मुंदी से तरुण गुप्ता की रिपोर्ट।

About live1234

Check Also

अमर शहीद राजेंद्र यादव के स्मारक पर अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित किए – कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या मशाल रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए

  खरगोन से आशीष गुप्ता की रिपोर्ट खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25वें कारगिल विजय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *