Breaking News

आमने सामने होंगे पुराने खास दोस्त।मध्यप्रदेश के उपचुनाव में सिंधिया के सामने होंगे सचिन पायलट

आमने सामने होंगे पुराने खास दोस्त।मध्यप्रदेश के उपचुनाव में सिंधिया के सामने होंगे सचिन पायलट

भोपाल – मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही है. उपचुनाव के रण में दो खास दोस्त आमने-सामने होंगे. ग्वालियर में बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात देने के लिए कांग्रेस उनके दोस्त सचिन पायलट का सहारा लेगी. सचिन पायलट को चुनावी मैदान में सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल में उतारा जाएगा. दावा किया जा रहा है कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने ग्वालियर व चंबल में चुनाव प्रचार के लिए पायलट की सहमति ले ली है. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन ही कांग्रेस को वापस सत्ता में ला सकती है. इसमें महत्वपूर्ण चंबल अंचल की 16 सीटें हैं, जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. यहां सिंधिया के प्रभाव को कम करने के लिए ही कांग्रेस अब नए समीकरण के तहत सचिन पायलट को चुनाव प्रचार के लिए लाने की तैयारी कर रही है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ सचिन पायलट चुनाव प्रचार करेंगे.

स्टार प्रचारक हैं पायलट
सचिन पायलट कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और युवाओं में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है. ग्वालियर में उपचुनाव के प्रचार के लिए सचिन पायलट ने सहमति दे दी है. पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ की उनसे फोन पर चर्चा हुई है. ग्वालियर चंबल की 16 सीटों पर गुर्जर वोट बैंक व युवाओं को साधने के लिए कांग्रेस ने ये प्लान तैयार किया है. सचिन पायलट के जरिए गुर्जर वोटों को साधने की कांग्रेस की कोशिश होगी. इससे पहले भी मध्य प्रदेश में सचिन पायलट चुनाव प्रचार कर चुके हैं. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में उपचुनाव होंगे.

About live1234

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *