Breaking News

थाना बड़वानी पुलिस ने अपने घर में जुआ चलवाने वाली महिला सहित 13 आरोपीयो को गिरफ्तार किया

बड़वानी-नरेश रायक

थाना बड़वानी पुलिस ने अपने घर में जुआ चलवाने वाली महिला सहित 13 आरोपीयो को गिरफ्तार किया।

थाना बड़वानी पुलिस व्दारा अवैध जुआं,सट्टा,एवं शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। अवैध जुआ, सटाटा एवं शराब को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल व्दारा अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के विरुद्ध कार्यावाही के निर्देश दिये गये जिस पर थाना बड़वानी के थाना प्रभारी टी.आई.श्री राजेश यादव ने पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देशन एंव अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनिता रावत, एसडीओपी सुश्री रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में टी.आई.राजेश यादव ने उनि विजय रावत उनि जानी चारेल सउनि आर.के लववंशी प्रआर.केशव यादव आर जगजोध म.आर.प्रियंका आर. इसराम ,आरक्षक सुरेन्द्र चौहान ,आर.अजय यादव आर.अन्तरसिंह .आर.विश्राम आर.हिरेसिंह
आर.जितेन्द्र भिण्डे की टीम गठित की गई जो टीम ने थाना क्षेत्र में सूचनातंत्र एकत्रित किया जिनको सूचना मिली कि ग्राम एक महिला अपने घर के अन्दर रुपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर जुआ चलवाती है टीम व्दारा
सूचना पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए ग्राम सजवानी में दबिश दी गई ।

जहा महिला ममता पति स्व. दिनेश मेघवाल उम्र 40 साल निवासी सजवानी के घर में (1) विक्रम पिता शिवराम भीलाला निवासी रेहगुन (2) पप्पु पिता नंदलाल
शर्मा नि.सजवानी (3) शान्तिलाल पिता नत्थु हरिजन नि.सजवानी (4) रमेश पिता पला मेघवाल (5) प्रकाश पिताकृष्णराव कलाल (6) पला पिता रुपा मेघवाल (7) जेठा पिता डाया मेघवाल (8)जीवन पिता मोहन भीलाला (9) बाला पिता सना मेघवाल (10) हरजी पिता नारायण सिर्वी (11) जनक पिता राजा जाति बिस्ट नि.बड़वानी (12) बाबु पिता लालु कहार (13) घनश्याम पिता सडुजी हरिजन सभी निवासी ग्राम सजवानी को ममता नाम की महिला के घर में रुपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुये पकड़ा जिनके कब्जे से कुल 3590 रुपये व ताश के पत्ते जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

  • आरोपी एक बंद घर में जुआ खेल रहे थे। जो पुलिस ने दबिश दी तो काफी हिकमतमली के बाद 15 मिनट बाद उन्होंने दरवाजा खोला और इसी दौरान उन्होंने अपने पास रखे पैसे को किधर पर छिपा भी दिया जो पुलिस ने पुलिस तलाशी लेने पर रुपये जब्त किए।

थाना प्रभारी टी.आई श्री राजेश यादव ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा एवं शराब के खिलाफ बड़वानी पुलिस की
कार्यवाही जारी रहेगी।

About live1234

Check Also

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू।

बड़वाह के राधा डायग्नोस्टिक द्वारा दी गई गलत सोनोग्राफी रिपोर्ट मामले में प्रशासकीय जांच शुरू। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *