नवरत्न मल जैन।
महिला मंडल एवम बहु मंडल ने किया विराट स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन।
डॉक्टर सुरेश रांका ने 108 लोगो का किया स्वास्थ्य परीक्षण। कार्यक्रम की अध्यक्षता की श्री संघ उवाध्यक्ष श्री प्रेमचंद खींवसरा ने।
समाज मे विभिन्न सामाजिक,धार्मिक एवम रचनात्मक गतिविधियो में हमेशा अग्रसर रहने वाले श्वेताम्बर जैन महिला मंडल एवम महावीर बहु मंडल द्वारा विगत दिनों विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन जैन मांगलिक सह स्थानक भवन में किया गया जहां सनावद ऋत्विक हास्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश रांका ने 108 समाज जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती छाया सुराणा ,सचिव श्रीमती रेखा भंडारी तथा बहु मंडल की अध्यक्षा श्रीमती दीप्ति पगारिया एवम सचिव दीप्ति छाजेड़ ने बताया कि विगतदिनों अनेक समाज जन साइलेंट अटैक तथा हार्ट अटैक से अकाल मृत्यु के शिकार हुए है ऐसे में समाज जनों को जागरूक करने के लिए विशाल स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया।
इसके बाद 5 जनवरी शनिवार को जांच करवाने वाले सभी समाज जनों को डॉक्टर रांका ने जांच रिपोर्ट देते हुए सेमिनार के माध्यम से स्वस्थ रहने के गुर सिखाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रेमचंद खींवसरा ने की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संघ उपाध्यक्ष श्री प्रेम चंद जी खींवसरा विकास जिनिग ने की।
श्री प्रेमचंद जी खींवसरा ने महिला मंडल एवम बहु मंडल द्वारा आयोजित शिविर को समाजजनों की स्वास्थ्य सेवा में एक बड़ा कदम बताते हुए इसे समय समय पर आयोजित करने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर महिला मंडल के सदस्यों,स्वास्थ्य परीक्षण करवाने वाले समाज जनों के साथ ही पूर्व अध्यक्ष श्री विमल चंद जी छाजेड़ एवम विमल जैन बरडिया आदि संघ पदाधिकारी भी मौजूद थे।
इस शिविर में ब्लड शुगर,कोलेस्ट्रॉल एवम ईसीजी भी की गई।
आभार श्रीमति रेखा भंडारी ने व्यक्त किया।
बडवाह से चीफ एडिटर नवरत्न जैन की रिपोर्ट