झिरनिया-साथी हिरवे।
बिजलझिरा – आभापूरी में कबड्डी का शानदार आयोजन।
झिरनिया:-क्षेत्र के बिजलझिरा (साका पंचायत, आभापूरी) में कबड्डी का आयोजन धड़कन क्लब साका के द्वारा कीया गया । कार्यक्रम में तकरीबन 22-23 टीम ने भाग लिया और प्रथम पुरूस्कार (3000 रुपए) मोरधड ने जीता, दिवित्य पुरूस्कार 1500 रुपए भिलट बाबा लायखेडी ने जीता जो नव निर्वाचित (नाना सोलंकी (जनपद प्रतिनिधि 08) ने दिया। तृतीय पुरूस्कार आगासिया टीम द्वारा जीता गया जो विजय सिंह गौड़ सी.एफ.ए. द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय सिंह गौड़ सी.एफ.ए. थे, विशेष अतिथि के तौर पर नाना सोलंकी आए। कार्यक्रम का कोऑर्डिनेशन श्री लोकेंद्र सिंह गौड़ आभापुरी ने किया। साजन मोरे, और सुनील तड़ोले ने कार्यक्रम का आयोजन किया और जीतू मेहता ने कमेंटरी को संभाला।
धड़कन क्लब साका की तरफ से साजन मोरे ने कार्यक्रम के सफल बनाने के लिए सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।