Breaking News

कश्मीर में धारा 370 गोला-बारूद से नहीं दो तिहार्ई बहुमत से हटी – मंत्री जायसवाल

 

बड़वाह – आप लोगों ने बैठे-बैठे कमाल कर दिया। भारत की संपूर्ण आजादी में अहम भूमिका निभाई है। भाजपा के सांसद को जीताकर लोकसभा में भेजा हैै। जहां दो तिहाई बहुमत के आधार पर बिना युद्ध और गोला-बारूद के जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई है। अगर दो तिहाई बहुमत नहीं होता तो धारा 370 नहीं हटती। यह बात सोमवार को उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहीं। वे सपरिवार काशी से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान नर्मदा रोड़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अखिल भारतीय जायसवाल (सर्ववर्गीय) महासभा ने मंत्री रवींद्र जायसवाल का स्वागत किया। इस दौरान सांसद ज्ञानेश्वर पाटील भी मौजूद थे। इस दौरान स्वल्पहार की व्यवस्था भी की गई थी। मंत्री जायसवाल ने कहा कि दो तिहाई बहुमत नहीं होता तो जम्मू कश्मीर से धारा 370 नहीं हटती। इसके लिए भाजपा का हर कार्यकर्ता बधाई का पात्र है जिसने अपने-अपने क्षेत्र के सांसद को जीताने में अहम भूमिका निभाई है। राम मंदिर के निर्माण में भी आप लोगों की भूमिका है। राम जन्मभूमि के आंदोलन में कई लोगों को जेल जाना पड़ा था। अयोध्या का मंदिर केवल यूपी का नहीं है उसमें सभी लोगों की भूमिका है। आज मोदी पीएम नहीं होते अगर भाजपा के सांसद जीतकर लोकसभा में न पहुंचते। उन्होंने आयोजन में मौजूद सभी भाजपा पदाधिकारी और समाजजनों को नवरात्रि और दशहरे की बधाई देते हुए काशी आने का न्यौता दिया। ओंकारेश्वर दर्शन के बाद मंत्री जायसवाल सपरिवार उज्जैन रवाना हुए। इस दौरान मीसाबंदी रामकिशन जायसवाल, पूर्व विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी, नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला महामंत्री महिम ठाकुर, नपा उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह तोमर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग, पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, पार्षद गणेश पटेल, रजनी भंडारी, साबिर खान, विजय सोनी, विजय महाजन, नरसिंह सुरागे, शैलेंद्र जायसवाल, सुदामा जायसवाल, रामेश्वर जायसवाल, राजेंद्र जायसवाल, सुनील जायसवाल, परशराम मालवीय, हरीश जायसवाल, विजय मालवीय, केलाशचंद्र मालवीय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *