Breaking News

शहर के सड़क चौड़ीकरण के लिए सेस ग्रुप सदस्यो ने दिया ज्ञापन

 

काटकूट फाटे से नर्मदा पुल तक सड़क चौड़ीकरण और एक्वाडक्ट पुल मार्ग का हो मरम्मत कार्य

आज प्रदेश की शिवराज सरकार हर क्षेत्र में अपनी विभिन्न योजनाओं का बखान कर विकास कार्य होने के बड़े बड़े दावे कर रही है।जबकि उनकी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता आम नागरिक के समक्ष सरकार के द्वारा होने वाले कार्यों की प्रशंसा करते नही थक रहे ।लेकिन प्रदेश सरकार के विकास कार्यों से बड़वाह नगर आज भी उपेक्षित दिखाई दे रहा है ।जिसके लिए स्थानीय शहरवासियो को अपनी मूलसुविधा और हाईवे मार्ग के चौड़ीकरण करने के लिए आए दिन अधिकारी और जनप्रतिनिधि के समक्ष आवेदन निवेदन के साथ आंदोलन करने को मजबूर होना पड रहा है ।इसे बावजूद नगरवासियों की सुनवाई नहीं हो रही ।

सेस ग्रुप ने एसडीएम के नाम सौपा ज्ञापन 

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बसे बड़वाह नगर के रहवासी और अन्य क्षेत्रों से आने वाले यात्रियों को इंदौर इच्छापुर हाईवे के गड्डे जान लेवा साबित हो रहे है ।लेकिन इस मार्ग पर होने वाले गड्डो को भरने एवम रोड चौड़ीकरण करने के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि सुध नहीं ले रहे है ।ऐसी स्थिति में शहर के सेष ग्रुप बड़वाह के सदस्यो ने एसडीएम के नाम लिखा ज्ञापन मंगलवार को जन सुनवाई के दौरान जनपद सीईओ रोहित पचौरी को दिया ।जिसमे सदस्यो ने शहरवासी और आम जनता को समस्या से निजात दिलाने का निवेदन किया है ।
उल्लेखनीय है की जन सुनवाई में शहर के सेष ग्रुप सदस्य मनप्रित भाटिया,गणेश चौधरी,रवि जैन सहित अन्य सदस्यों ने सीईओ श्री पचौरी को ज्ञापन दिया।जिसमे सदस्यो ने बताया की केंद्र सरकार ने इंदौर के तेजाजी नगर से ग्राम बलवाडा स्थित सड़क मार्ग के नवीनीकरण करने की घोषणा हुई है ।जबकि बलवाड़ा से बड़वाह शहर मात्रा 18 किलो मीटर ही शेष बचता है ।जिसको ध्यान में रखते हुए तेजाजी नगर से बड़वाह के नर्मदा पुल तक इस इंदौर इच्छापुर मार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ ही नवीनीकरण किया जाए ।ताकि स्थानीय रहवासियों के साथ बाहरी क्षेत्रो से आने वाले यात्रियों को सुगम मार्ग मिल सके ।

एक्वाडक्ट पुल मार्ग के दोनो साईड हो सड़क निर्माण 

खड़वा रोड स्थित आम वाले हनुमान मंदिर के समीप एक्वाडक्ट पुल से होकर ओंकारेश्वर जाने वाला मार्ग है ।जो भारी बारिश और वाहन के अत्यधिक दबाव के कारण विगत कुछ माह से इस मार्ग पर गड्डे हो चुके है ।यह मार्ग पुराने नर्मदा पुल बंद होने के दौरान ओंकारेश्वर ,सनावद और खंडवा जाने वालो के लिए वैकल्पिक मार्ग है ।इस सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य को करने के लिए ग्रुप सदस्यो ने ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित करवाया है ।

काटकुट फाटे से नर्मदा पुल तक सड़क चौड़ीकरण करने की मांग 

सदस्यो का कहना है वर्तमान में शहर के काटकुट फाटे से नर्मदा पुल मार्ग तक काफी मात्रा में गड्डे हो चुके है ।जबकि शहर के मुख्य चौराहे और अन्य व्यस्तम मार्गो पर पार्किंग का अभाव बना हुआ है ।जिसके कारण मुख्य हाईवे पर संचालित दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को मजबूरी में अपने वाहन हाईवे पर सड़क किनारे पार्क करना पड़ता है ।जिसके कारण हाईवे सड़क मार्ग की चौड़ाई और कम होने से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।सदस्यो ने ज्ञापन के माध्यम से काटकुट फाटे से नर्मदा पुल तक सड़क का चौड़ीकरण कर सड़क मार्ग का नवीनीकरण करने की मांग प्रशासन से की है ।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *