Breaking News

16 जीवित औऱ 2 मृत गोवंश और लगभग 120 लीटर शराब सहित दो आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ा

सेठी हिरवे की रिपोर्ट

चिरिया:-जहां एक ओर कलेक्टर महोदय के द्वारा लंपि वायरस को देखते हुए सभी हॉट बाजार में बैल बाजार पर रोक लगा दी गई है उसके बाद भी गोवंश परिवहन पर लगाम नहीं लग पाई वही आज थाना चैनपुर के अंतर्गत हेला पड़ावा पुलिस चौकी को एक बड़ी सफलता हासिल हुई ।जो तमाम पुलिस चौकियों एवं थाने को पार करते हुए शाजापुर से 1 गोवंश से भरी आईसर महाराष्ट्र बॉर्डर के पास हेला पड़ावा पुलिस चौकी के हत्थे चढ़ गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
आज चौकी हेलापडावा मुखबीर से सूचना पर एक लाल रंग के अशोक लिलेंड का ट्रक क्रमांक CG 04 NT 7622 में गौवंश का अवैध परिवहन कर , वध हेतु महाराष्ट्र की और जाने के लिए चिरिया से हेलापडावा की ओर निकली है ।सूचना पर चौकी प्रभारी रमेश पंवार,asi चन्द्रकांत महाजन , प्रधान आरक्षक कमल यादव , जवान हरिनारायणसिंह को मुखबीर सूचना से अवगत करवाया महाजन व हरिनारायणसिंह को शैरीनाका की ओर नाकाबंदी हेतु रवाना कर ,कमल यादव को लेकर चौकी के सामने स्टॉपर लगाकर वाहन चेकिंग किया , चिरिया की ओर से आने वाले वाहनों को चेक किया । करीब 14-00 बजे एक लाल रंग का अशोक लिलैंड ट्रक क्रमांक CG04NT7622 आता हुआ दिखाई दिया । ट्रक को हाथ का ईशारा देकर रोकने का प्रयास किया ट्रक चालक ने अपने ट्रक को खतरनाक तरिके से चलाकर भगाने का प्रयत्न किया , और स्टॉपर लोडते हुए आगे भाग गया । जिसका पुलिस ने पिछा किया आगे शैरी नाका पर नाकाबंदी को देख कर ट्रक चालक ने मोड पर हडबडी में रोड से निचे उतार दिया जिससे ट्रक एक पेड़ से टकराया जिससे उसका सामने का कांच टूट गया । ट्रक का ड्रायवर व बाजु मे बैठा एक व्यक्ति ट्रक को छोड़कर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें शैरी नाका पर पहले से मौजूद चंद्र कांत महाजन व हरिनायणसिंग और ग्रामीण बबलु पिता ओमप्रकाश दुबे जाति ब्राह्मण उम्र 35 वर्ष निवासी तितरान्या व बच्चन पिता दिलीपसिंह जमरे जाति भिलाला उम्र 35 वर्ष निवासी तितरान्या की मदद से पिछा कर पकड़ा जिनका नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम वाहन चालक ने शाहरुख पिता सिराज खान उम्र 23 वर्ष निवासी विजय नगर हनुमान मंदिर के पास थाना लालघाटी जिला शाजापुर एवं साथ मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम समीर खान पिता जाकिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी लालपुरा मगरिया थाना धोबी चौराहा जिला शाजापुर के होना बताया ।ग्रामीण की मदद से ट्रक की तीरपाल व ट्रक के पीछे के पटियें खोलकर देखा तो ट्रक में 18 गौवंश ( जिनमें 16 जीवित व 02 मूल गौवंश ) मृत होना पाये गए । जिनके पैर व मुह पर रस्सीयां बांधकर , क्रुरतापूर्वक भरा हुआ था । ट्रक की सघनता से चेकिंग करते ट्रक के केबिन में चादर व कंबल के निचे तीन ड्रम मिले जिनमें दो छोटे व एक बड़ा ड्रम दिखाई दिया जिनकों खोलकर देखा तो उसमें तरल पदार्थ दिखाई दिया जिसे सूंघने पर कच्ची महुआ हाथ भटटी की शराब होना बताया , जो कुल करीबन 120 लीटर होना पायी गई । गौवंश के संबंध में आरोपी वाहन चालक शाहरूख से पूछताछ करने पर पता चला की वध हेतु महाराष्ट्र लेकर जाना बताया तथा अवैध शराब के संबंध में कोई संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया तथा ना ही कोई लायर्सेस होना बताया । जिसे जप्त किया गया ।आरोपीयों को 3 बजे गिरफतार किया गया । बाद मय जप्तशुदा ट्रक , गौवंश व अवैध शराब को लेकर हरिओम गौशाला झिरन्या पहुंचकर जप्तशुदा गाँवंश को अस्थाई सुपुर्दनाम पर देकर थाना वापस आये वापसी पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *