राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट
बैडियाँ* श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैं पर्यूषण पर्व का छठा दिन उत्तम संयम के रूप में मनाया गया प्रातः प्रक्षाल एवं श्री जी के अभिषेक के साथ पूजा अर्चना की गई शांति धारा के पुण्य अर्जक पारस धीरेंद्र घाटे रोमित पुष्पेंद्र शाह और चार इंद्र का सौभाग्य एवांश चंचल जटाले गरिमा गौरव जटाले रोमित शाह राजेश घाटे( मामा )विद्वान विमल शास्त्री ने उत्तम संयम पर व्याख्यान करते हुए कहां आत्मा को सुखी रखने के लिए इंद्रियों को वश में रखा जाए और इंद्रियों को वश में करना ही उत्तम संयम धर्म कहलाता है और दोपहर 2:00 बजे उत्तम संयम धर्म का विधान करवाया शाम 5:00 बजे सुगंध दशमी पूजन व कथा हुई शाम को सामूहिक आरती के बाद फिर प्रवचन का सिलसिला चला फिर प्रवचन पर आधारित प्रश्न मंच किया गया इस कार्यक्रम के प्रायोजक लोकेंद्र शाह थे इस अवसर पर नितिन जैन धर्मेंद्र गोठाने कमलेश जैन सावन जैन धर्मेंद्र घाटे अंतिम बाला जैन टीना जटाले रोमिता घाटे चेलना जैन अन्य महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे