Breaking News

बेड़िया में पोषण माह को ले कर रेली का आयोजन

बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव-।

बेड़िया में पोषण माह को ले कर रेली का आयोजन।


दिनांक 1 सितंबरसे 30 सितंबर 2022 तक पोषण माह का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र पर किया जा रहा है जिसमें परियोजना सनावद अंतर्गत सेक्टर बेड़िया आगनवाड़ी केंद्र क्रमांक बेड़िया 2 में पोषण माह का आयोजन परियोजना प्रभारी श्रीमती रेखा पटेल पर्यवेक्षक श्रीमती लता मंडलोई के निर्देशानुसार पोषण माह का आयोजन किया गया जिसमें पोषण माह का मुख्य उद्देश्य जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना । गर्भावस्था मैं स्वास्थ्य जांच एवं पोषण देखभाल शीघ्र स्तनपान ऊपरी आहार आदि विषय पर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार करना। एनीमिया मुक्त भारत के दिशा निर्देश अनुसार आयरन सेवन का खाद्य विविधता संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता लाना। 5 वर्ष तक के बच्चों को शारीरिक वृद्धि निगरानी किशोर किशोरी शिक्षा पोषण शिक्षा का अधिकार सही उम्र में विवाह सफाई स्वच्छता एवं पोषण जागरूकता आदि के ऊपर विशेष अभियान चलाया जायेगे। जिसमें नारी सशक्तिकरण संभल नारी साक्षर बच्चा स्वस्थ भारत एवं पोषण जागरूकता के बारे में परियोजना प्रभारी श्रीमती रेखा पटेल द्वारा बताया गया जिसमें कार्यकर्ता पूजा वर्मा सुशीला यादव मंजू बाला पंड्या सहायिका मीना पलासिया किशोरी बालिकाओ ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया व महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर

मांधाता थाना क्षेत्र के ओकार पर्वत पर निवासरत फौजी बाबा का हुआ मर्डर मौके पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *