Breaking News

CISF द्वारा माँक डिल अभ्यास किया गया

 

राजेन्द्र नामदेव की रिपोर्ट


बेड़िया-एन टी पी सी सेल्दा संयंत्र की सुरक्षा में कार्यरत सीआईएसएफ के द्वारा दिनांक 25.08.2022 को संयंत्र के गेट संख्या 01 के सामने धरना प्रदर्शन के संबंध में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया l इस मॉक ड्रिल अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में यदि धरना प्रदर्शन हो जाता है तो उस स्थिति में सीआईएसफ को कैसे स्थिति से निपटना है तथा कैसे संयंत्र की सुरक्षा करना है,

यह मॉक ड्रिल अभ्यास सहायक कमांडेंट बलजिंदर सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी तथा मुख्य तौर पर इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, सब इंस्पेक्टर एस.के.सूर्यवंशी, शंकुल, एएसआई अशोक कुमार, उपेंद्र सिंह एवं सीआईएसफ के 27 सदस्यों ने भाग लिया तथा धरना प्रदर्शन का नेतृत्व आरक्षक प्रशांत पांडे द्वारा किया गया तथा , एनटीपीसी प्रबंधन के उप महाप्रबंधक मानव संसाधन रोशन डुंग डुंग , फायर टीम फायर टेंडर के साथ, एवं फर्स्ट एड टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर उपलब्ध थी l, उक्त मॉक ड्रिल में , सी आई एस एफ के द्वारा राइट ड्रिल इक्विपमेंट का उपयोग किया गया था l

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *