Breaking News

गहमर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा नाजायज 800 ग्राम हेरोइन संग तस्कर गिरफ्तार किया गया।

सलीम मंसूरी की रिपोर्ट

गाजीपुर स्वाट टीम व थाना गहमर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.08.2022 को जनपद गाजीपुर, बलिया व बिहार के जनपदो में हेरोइन की तस्करी करने वाले तस्कर को 800 ग्राम नाजायज हेरोइन (कीमत लगभग 20 लाख रुपए) के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन प्रमोद बोत्रे के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब एवं हेरोइन की तस्करी के रोकथाम हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन मे पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे। कि जरिये मुखबिर की सूचना पर मगरखाई मोड़ गाजीपुर बक्सर रोड थाना गहमर गाजीपुर से अभियुक्त लक्ष्मण माली पुत्र मेहन्द्र माली नि0 बेटावर कला थाना जमानिया को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के पास से 800 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 225/22 धारा 8/21 NDPS का अभियोग पंजीकृत किया गया इनके गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे मे जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ का विवरण अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह वर्ष 2019 से हेरोइन के धन्धे मे लिप्त है। यह हेरोइन इम्फाल, मणिपुर से लाकर बिहार के जनपदो व गाजीपुर, बलिया आदि जनपदो मे बेचता है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम पवन कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक, उ0नि0 सुनील कुमार स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर.उ0नि0 रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट टीम प्रभारी गाजीपुर.का0 अमरजीत पाल थाना गहमर गाजीपुर. का0 विक्रमाजीत पाल थाना गहमर गाजीपुर. हे0का0 शैलेन्द्र कुमार स्वाट टीम गाजीपुर आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

About Live-Editor

Check Also

बाढ़ से प्रभावित लोगों में राहत सामग्री वितरण की गई।

गाजीपुर में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *