Breaking News

एक ही रात में हुए 4 वाहनों चोरी ,बेखौफ होकर कर दे रहे है चोरी कि वारदातों को अंजाम

पानसेमल सतीश केवट
*एक ही रात में हुए 4 वाहनों चोरी ,बेखौफ होकर कर दे रहे है चोरी कि वारदातों को अंजाम*
पानसेमल बीती रात नगर के जलगोन रोड स्थित रिहायशी मकानों से पांच मोटर साइकिलों की चोरी हो गई।मार्च पास्ट रैली के निकलने के बाद भी चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है।चोरी लगभग मध्य रात्री के बाद होना बताया जा रहा है।

चोरी किए गए वाहनों में 2 वाहन शाईन1 वाहन स्पलेंडर ,1 वाहन डीलक्स,तथा 1 वाहन बताया जा रहा है। चोरी करते समय चोरों ने वाहन में लगी हुई लोहे की सांकल को कटर से कड़ी काटकर अंजाम दिया है।चोरी की वारदात में तीन वाहन 1 ही क्षेत्र से चुराए गए हे तथा 1 वाहन 1 किलोमीटर से 2 किलोमीटर दूर से चुराया गया है ,मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी है। चोरी होने की घटनाओं से नागरिकों कि समस्या बड़ रही है।थाना प्रभारी सी एस बघेल ने बताया कि हो सकता है कि पूर्व में जिस वाहन चोर गिरोह ने वाहन चोरी किए थे,हो सकता है वे फिर से सक्रिय हो गए है।साथ ही थाना प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि जहा तक हो सके वे अपने वाहन घर के भीतर हे रखे।
*बाइट थाना प्रभारी सी एस बघेल*

 

About live1234

Check Also

अधिकारी लगे अपने कार्यालय कर्मचारी को बचाने में। मामला नगर परिषद पलसूद का।

बड़वानी से नरेश रायक की रिपोर्ट ,,एसडीम राजपुर के निर्देशन के बाद भी कार्यालय नगर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *