Breaking News

मांधाता में नरेन्द्रसिंह तोमर ने कहा- नारायण पटेल भाजपा परिवार के सदस्य,लेकिन पार्टी ने अभी उन्हें अधिकृत रूप से प्रत्याशी घोसित नही किया।मेने टिकिट नही मांगा लेकिन पार्टी आदेश करेगी तो पीछे भी नही हटूंगा

मांधाता चुनाव को लेकर भाजपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर की दो टूक।

जब तक अधिकृत रूप से दोनो दल उम्मीदवार घोषित नही करते तब तक चुनावी भविस्य के बारे में नही कहा जा सकता-नरेंद्र सिंह तोमर।

नारायण पटेल अब भाजपा परिवार के सदस्य है लेकिन पार्टी ने अभी उम्मीदवार घोषित नही किया।

मेने टिकिट नही मांगा लेकिन पार्टी आदेश करेगी तो पीछे नही हटूंगा।

कांग्रेस के टिकिट पर जीतकर विधायक बने श्री नारायण पटेल के भाजपा में जाने के बाद हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो में सरगर्मियां तेज हो चुकी है।
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान की घोषणा के बाद भाजपा में गए नारायण पटेल खुद को भाजपा उम्मीदवार मानकर चुनाव प्रचार में लग चुके है। वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर अपने नए परिवार में सामंजस्य बनाने में बिठाने में व्यस्त है तो दूसरी ओर कांग्रेस में लगभग 20 उम्मीदवार नारायण पटेल को कांग्रेस के प्रति की गई बेवफाई का सबक सिखाने को आतुर है।
भाजपा में नारायण पटेल के चुनाव प्रचार के बीच एक कमी अभी से खटक रही है वो है मांधाता विधानसभा क्षेत्र में जमीन से जुड़े और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल से जुड़े नरेंद्र सिंह तोमर का चुनावी रणक्षेत्र में सक्रिय नही नजर आना।
आज पहली बार उन्होंने बीमा क्लेम की राशि में भारी विसंगतियों को लेकर ज्ञापन तैयार किया है और मुख्यमंत्री से मिलकर वे किसानों को दिए गए फसल बीमा राशि की विसंगतियों को दूर करने का आग्रह करेंगे।
ऐसे में चुनावी फिजा के बीच पहले चुनावी सक्रियता से दूर बने रहना और अचानक भाजपा जिस बीमा राशि के वितरण को उपलब्धि बताकर प्रचारित कर रही है श्री तोमर द्वारा उसमे विसंगति की बात करते हुए आवाज उठाना मांधाता में चर्चा का विषय बन चुका है।
ऐसे में अज़ादहिन्दुस्तान लाइव के चैनल हेड नवरत्न जैन ने वरिस्ठ भाजपा नेता एवम श्री राजनारायण सिंह एवम नारायण पटेल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके श्री नरेन्द्र सिंह से चुनावी चर्चा की जो क्षेत्र वासियो के लिए प्रस्तुत है।

आज़ाद- तोमर साहेब मांधाता में उपचुनाव होने जा रहे है। चुनावी सरगर्मियां प्रारम्भ हो चुकी है ऐसे में आप इस चुनाव को लेकर क्या भविष्य देखते है।

श्री तोमर- देखिये अभी तक मै चुनाव को लेकर क्षेत्र में बिल्कुल नही निकला हूँ। ऐसे में कोई चुनावी आंकलन नही बता सकता हु। हाँ फसल बीमा राशी को लेकरचलरही विसंगतियों के बारे में किसान हित मे ज्ञापन बनाया है ।उन्हें दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जी से जरूर मिलूंगा।

आज़ाद- आप पुर्व में 2 चुनाव लड़ चुके है। भाजपा कार्यकर्ता और जमीन पर आपकी मजबूत पकड़ है ऐसे में आपकी।चुनावी सक्रियता नजर नही आना हैरान करता है

श्री तोमर-अभी कहा चुनाव है । न तो चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख घोसित की है और न ही पार्टी ने अधिकृत रूप से उम्मीदवार घोसित किया है। ।चुनाव की तारीख ओर उम्मीदवार घोषित होने दे फिर चुनावी सक्रियता भी दिखेगी।

आज़ाद- भाजपा ने तो नारायण पटेल को उम्मीदवार घोसित कर दिया है ऐसे में आप कैसे कहते है कि उम्मीदवार अभी नही है।

श्री तोमर– हमारे सांसद जी श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने एक सभा मे जरूर उनको उम्मीदवार बताया है लेकिन मैं जब तक उन्हें उम्मीदवार नही मानता जब तक पार्टी अधिकृत रूप से उन्हें उम्मीदवार नही बनाती ओर बी फॉर्म नही मिल जाता । आप जानते है खंडवा जिले का इतिहास कही बार प्रत्याशी कोन होता है और बी फॉर्म को लाता है।

आज़ाद- यदि कांग्रेस से अरुण यादव एवम भाजपा से नारायण पटेल चुनाव लड़ते है तो आपके अनुसार किसके पक्ष में पलड़ा भारी रहेगा।

तोमर- देखिये जब मै चुनाव लड़ा था तो नारायण पटेल कांग्रेस में थे। अब वे भाजपा में है तो हमारे परिवार के सदस्य है और मै भाजपा का समर्पित सिपाही हु ओर रहूंगा। लेकिन अरुण यादव और नारायण पटेल के बीच चुनाव की बात है तो फिर में वही कहूंगा कि अभी दोनों में से किसी का टिकिट ही फाइनल नही हुवा तो इस प्रश्न का क्या जवाब दु।

आज़ाद-क्या आप भी इस चुनाव में दावेदारी करेंगे

श्री तोमर- मेने अपनी ओर से पार्टी से टिकिट नही मांगा है। लेकिन यदि पार्टी आदेश करती है तो भाजपा का समर्पित सिपाही होने के नाते पीछे भी नही हटूंगा।

आज़ाद-क्या फसल बीमा में क्लेम राशि की विसंगतियों का असर चुनाव में पड़ सकता है

श्रीतोमर– बिल्कुल पड़ सकता है किसी को 100 रुपये से भी कम क्लेम राशि मिली तो किसी किसी को लाखों भी मिल गए। वास्तविकता तो यह है कि फसल बीमा की गाइड लाइन ही अधिकारियों ने केवल ऐसी ऑफिसों में बैठकर बनाई है।ऒर पटवारियों ने घर बैठकर सर्वे कर लिया। 2019 में कमलनाथ जी की सरकार थी और में नही समझता ही कि कमलनाथ जी खेती के बारे में ज्यादा गहराई की जानकारी हो। अब इन विसंगतियों को दूर करना जरूरी है जिससे किसानों को लाभ मिल सके।

आज़ाद -तो चुनाव में आप कब सक्रिय होंगे।
श्रीतोमर-जब पार्टी अधिकृत रूप से उम्मीदवार घोसित कर देगी और चुनाव आयोग तारीख बता देगा। वैसे जनता और कार्यकर्ताओं के बीच हमेशा सक्रिय है।

About live1234

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *