Breaking News

भगवान नागेश्वर की पालकी यात्रा में शामिल होंगे अयोध्या के भगवान राम,05 अगस्त को निकलेगी पालकी,,तेयारियो को लेकर हुई नगर हिंदू संगठन की बैठक

 

बड़वाह – नगर के अधिष्ठाता भगवान नागेश्वर इस वर्ष भी श्रावण माह के तीसरे सोमवार 05 अगस्त को नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। परंपरागत रूप से निकाले जाने वाली पालकी यात्रा को लेकर आयोजक नगर हिंदू संगठन द्वारा व्यापक तैयारिया प्रारंभ कर दी गई हे। जिसको लेकर संगठन के सदस्यों की एक बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिसमे भगवान नागेश्वर की नगर में निकाले जाने वाली 38 वी पालकी यात्रा की तैयारियों को लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ। नगर हिंदू संगठन अध्यक्ष रोमेश विजवर्गीय ने बताया की इस अनुपम एवम ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे नगर से आर्थिक जनसहयोग एकत्रित कर पालकी यात्रा का आमंत्रण भी दिया जा रहा हे। इस वर्ष भी पालकी यात्रा में घुड़सवार,,बेंड,ढोल व ताशा पार्टियों के साथ भगवान शिव की दो मनोहारी झांकियो सहित कुल पांच झांकियां रहेगी। साथ ही देवास के ख्याति प्राप्त भजन गायक द्वारका मंत्री अपनी संगीत मंडली के साथ भगवान शिव के मर्यादित भजनों की प्रस्तुति से भक्तो को स्वर सरिता में गोते लगवाएंगे। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नागेश्वर मंदिर पर भगवान नागेश्वर का वैद पाठी ब्राह्मणों द्वारा विशेष पूजन अर्चन के साथ रुद्राभिषेक किया जाएगा। जिसके बाद भगवान शिव सुसज्जित पालकी में सवार होकर राजसी ठाठ बाट के साथ ढोल नगाड़ों के साथ शिव भक्तो के साथ भ्रमण पर निकलेंगे। नगर के युवा शिवभक्तों की टोली पूरे रास्ते में डमरू एवम झांझ की सुरीली ध्वनि एवम भोले शंभू भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण को गुंजायमान करते चलेंगे।

 

इन मार्गो से निकलेगी पालकी- पालकी नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चोक,गोल बिल्डिंग, एम जी रोड , मेन चोराहा,जयस्तंभ चोराहा, कुम्हार मोहल्ला,विनोबा मार्ग होकर गणगौर घाट से सराफा होकर पुनः नागेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी।

जगह जगह होगा स्वागत – पालकी यात्रा में भगवान नागेश्वर की अगवानी के लिए पूरा शहर आतुर रहता हे। इसी कारण नगर के मुख्य मार्गो पर लगभग 50 से अधिक मंच लगाकर पालकी यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा से किया जाता हे।साथ ही विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक,,राजनीतिक संगठनों के गणमान्य लोग शीतल पेय व अन्य प्रसादी का वितरण भी हजारों भक्तो के बीच करते हे।

अयोध्या में विराजित भगवान राम की हुबहू जीवंत झांकी भी रहेगी आकर्षण का केंद्र – अयोध्या में इसी वर्ष विराजित की गई भगवान राम के बालरूप की प्रतिमा की जीवंत झांकी मुबई के कलाकारों द्वारा यात्रा के दौरान भक्तो के बीच प्रस्तुत की जाएंगी जो यात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। साथ ही विशाल कद में बाहुबली हनुमान जी ,कालिका माता व भोले की बारात भी यात्रा में सुसज्जित होकर शामिल रहेंगे।

आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों की भजन मंडली भी रहेगी – नगर के इस ऐतिहासिक आयोजन में हर वर्ष आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के महिला पुरुषो की भीड़ भी उमड़ने लगी हे। इसी कारण उनकी सहभागिता को बड़ाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र की लोकप्रिय भजन मंडलियों को भी यात्रा में शामिल रहने का निमंत्रण दिया गया हे।

आयोजन को सफल बनाने की अपील – नगर हिंदू संगठन के अध्यक्ष रोमेश विजवर्गीय एवम संगठन के सभी सदस्यों ने आयोजन में नगर के सभी शिव भक्तो से सक्रीय सहभागिता की अपील की हे।

About Live-Editor

Check Also

नगर परिषद कार्यालय में चली गोलियां सीएमओ पर तीन राउंड फायरिंग, बाल बाल बची जान, ये रही वजह

हरसुद ( खंडवा ) से ललित दूबे की रिपोर्ट खंडवा जिले के हरसूद नगर परिषद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *