Breaking News

एनटीपीसी सेल्दा में 16 दिवसीय बेडमिंटन टुर्नामेंट का समापन।

बेड़िया-राजेन्द्र नामदेव।

एनटीपीसी सेल्दा में 16 दिवसीय बेडमिंटन टुर्नामेंट का समापन।

बैडिया । समीप एन टी पी सी पावर प्लांट शेल्दा मे खेल परिषद ओर रीवा कर्मचारी कल्याण परिषद के तत्वधान मे 18 अगस्त से 2 सितंबर तक 16 दिवसीय पहला शिवालिक बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कीया था जिसका उदधाटन 18 अगस्त को सी जी एम आर के कनोजिया सर व्दारा किया था । टूर्नामेंट मे 4 श्रेणियों मे एन टी पी सी टाऊनशिप के 80 से अधिक निवासियों ने भाग लिया जिसमे 160 मेच आयोजित किए ।शुभारंभ मे टीम सी जी एम ओर टीम जी एम के बीच एक मैत्री मेच से हुआ महिला एकल का खिताब श्रीमती श्वेता वाघमरे ने जीता जिन्हे ईस श्रेणी मे प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के रूप मे चुना गया महिला युगल वर्ग मे श्रीमती किरण राठौर ओर श्रीमती स्मृति वर्मा विजेता रही दोनो को टूर्नामेंट जोड़ी के रूप मे चुना गया मिश्रित युगल मे कुलदीप एव श्रीमती व्यंजना चौधरी विजेता रही ।पुरशो की टीम स्पर्धा मे राहुल चौधरी की टीम विजेता रही जिसे समग्र टूर्नामेंट चेम्पियन चुना गया ।समापन समारोह मे सी जी एम राजेश कुमार कनोजिया सभी को पुरस्कार वितरण कर टूर्नामेंट की सफलता मे सभी निवासियों की सराहना की एवम कहा ऐसे आयोजन से परिसर मे जीवंतता का माहौल पैदा होता है भविष्य मे भी समय समय ऐसा आयोजन होना चाहिए ईस अवसर पर श्रीमती अर्चना कनौजिया अध्यक्ष अहिल्या महिला मंडल सहित अधिकारी गण एव गणमान्य उपस्थित थे।

About Live-Editor

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *