Breaking News

अभियोजन अधिकारियों को गृह मंत्री करेगे सम्मानित

अभियोजन अधिकारियों को गृह मंत्री करेगे सम्मानित

सागर।  माननीय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा प्रदेश के जिला लोक अभियोजन अधिकारी महोदयों की  सिसका वेबएक्स के माध्यम से बैठक आयोजित की गयी जिसमे सागर जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव रूसिया उपस्थित रहे।

अभियोजन मीडिया प्रभारी सौरभ डिम्हा ने बताया कि  माननीय संचालक/महानिदेशक महोदय द्वारा प्रदेश के DPO महोदय की vc के माध्यम से बैठक ली गई जिसमे जिला अभियोजन कार्यालय की साज सज्जा व बेहतर रख रखाव को लेकर जिला  सागर की तारीफ की गई एवं अन्य जिलों के DPO महोदय को भी उक्त जिला से प्रेरणा लेने हेतु निर्देश दिये। कार्यालयों में सार्थक एप से होने वाली  उपस्थिति पर चर्चा हुई। संचालक महोदय ने बताया कि प्रतिमाह DPO महोदय एवं विभिन्न राज्य समन्वय के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी एवं विभिन्न विषयों पर वर्कशाप आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को गृहमंत्री से सम्मानित कराया जाएगा। अभियोजन विभाग का स्वयं का ट्रेनिंग सेंटर भवन का निर्माण शीघ्र ही किये जाने की भी जानकारी दी।

सौरभ डिम्हा
मीडिया प्रभारी (अभियोजन)
जिला सागर

About live1234

Check Also

एनटीपीसी खरगोन में शौर्य फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का समापन

  बेड़ियां से राजेंद्र नामदेव की रिपोर्ट रोमांचक शौर्य फुटबॉल मैच 2024 का समापन समारोह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *