Breaking News

मनावर पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा 318 किलोग्राम करीबन मुल्य करीबन 16 लाख 20 हजार करीबन जप्त

 

कौशिक पंडित की रिपोर्ट

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध “नशे पर प्रहार” संबंधी अभियान मैं उल्लेखनीय कार्रवाई।
थाना मनावर द्वारा गांजे के उत्पादन, विक्रय एंव सेवन करने वालो के
विरुद्ध कार्यवाही कर मनावर शहर में पाँच स्थानों पर दबिश देकर गाँजा सेवन कर रहे पाँच व्यक्तियो को पकडा जाकर पाँच
पृथक-पृथक प्रकरण 8/27 NDPS एक्ट के पंजीकरण किया। एक अन्य प्रकरण मे टीम द्वारा दबीश देकर ग्राम कलवानी
से एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया । टीम द्वारा ही ग्राम अंजनिया
से आरोपी के खेत से 110 अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के पौधे वजनी करीबन 220 किलोग्राम उखाडकर जप्त किया, साथ ही ग्राम कोरिया से आरोपी के खेत से 140 अवैध मादक पदार्थ हरे गांजे के पौधे वजनी करीबन 96 किलोग्राम उखाडकर
जप्त किया जाकर प्रत्येक घटनाक्रम के लिए पृथक-पृथक धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये ।
थाना मनावर द्वारा अवैध मादक पदार्थ सेवन, विक्रय एंव उत्पादन के कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध कर 8 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया,
जिसमें 5 प्रकरण मादक पदार्थ गांजे के सेवन के एंव 1 प्रकरण मादक पदार्थ गांजा विक्रय संबंधी एंव 2 प्रकरण मादक पदार्थ उत्पादन
संबंधी कायम कर कुल मादक पदार्थ गांजा मात्रा मे 318 किलोग्राम करीबन मुल्य करीबन 16 लाख 20 हजार करीबन जप्त किया गया ।

About Live-Editor

Check Also

जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के महंत श्री मंगलदास जी त्यागी भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ओंकारेश्वर से ललित दुबे की रिपोर्ट तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में जोड़ गणपति हनुमान मंदिर के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *